दरोगा जी को लगी ठंड तो चढ़ा लिए दारू के पैग- भिनभिनाई मक्खियां

दरोगा जी को लगी ठंड तो चढ़ा लिए दारू के पैग- भिनभिनाई मक्खियां

हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई ड्यूटी के दौरान दरोगा जी को जब ठंड लगी तो वह दारू का रसास्वादन कर अंगूर की बेटी के गोद में बैठ गए। दारू का जब नशा हुआ तो जमीन पर गिरे दरोगा जी पर मक्खियां भिनभिनाने लगी।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में आयोजित किये जा रहे कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में लगी दरोगा जी की ड्यूटी के दौरान पी गई शराब की करतूत का होना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा जी पूरे इत्मीनान के साथ जमीन पर पालथी मार बैठे हुए हैं। वर्दी और जूते में सुसज्जित दरोगा जी के ऊपर मक्खियां अपना डेरा जमाते हुए उनके ऊपर मंडरा रही है। दरोगा जी की हालत ऐसी है कि उनसे जमीन से उठा नहीं जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मेले में लगाई गए ड्यूटी के दौरान दरोगा जी ने अंगूर की बेटी का इंतजाम कर उसका रसास्वादन कर लिया था। अंगूर की बेटी का नशा जब दरोगा जी के सिर चढ़कर बोलने लगा तो वह जमीन पर ही विराजमान हो गए और सिर नीचे करके पालथी मार बैठे रहे। हालात ऐसे हुए कि दरोगा जी जब भी उठने की कोशिश करते तो अंगूर की बेटी का नशा उन्हें उठने से मना कर देता। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जब अधिकारियों तक पहुंचा तो अफसर द्वारा मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

epmty
epmty
Top