कैप्टन से हाईकमान ने मांगा इस्तीफा-नया नेता सुनने का फरमान

कैप्टन से हाईकमान ने मांगा इस्तीफा-नया नेता सुनने का फरमान

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के भीतर मचे घमासान को शांत करने में विफल रहे कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांग लिया है। जिससे अब कैप्टन की कुर्सी जाती हुई दिखाई दे रही है। हाईकमान ने शनिवार की शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में नया नेता चुनने का आदेश दिया है। हालांकि कैप्टन खेमा इस बात से इंकार कर रहा है, लेकिन सिद्धू खेमे में बढी हलचल को देखते हुए इसका अंदाजा लगाया जा रहा है।

शनिवार को कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पंजाब में विधायक दल की शाम के समय बैठक बुलाई गई है। जिसमें विधायकों को दल का नया नेता चुनने का आदेश दिया गया है। अब सवाल यह उत्पन्न हो गया है कि सम्मानजनक विदाई के लिए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं इस्तीफा देंगे या विधायक दल की बैठक में ही अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। हाईकमान का आदेश मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तकरीबन 2.00 बजे अपने खेमे की बैठक बुलाई है और विधायकों को उसमें आने का निर्देश दिया है। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे 40 विधायकों की चिट्ठी के बाद कांग्रेस हाईकमान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शनिवार की शाम 5.00 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद हरीश रावत ने शुक्रवार की अर्धरात्रि को सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक दल की बैठक के बारे में जानकारी दी है। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार करके हाईकमान को सौंपेंगे।

epmty
epmty
Top