ठंडी नहीं हो रही शराब घोटाले की आंच- एक और मंत्री को ED का बुलावा

नई दिल्ली। राजधानी में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले की आंच ठंडी पड़ने के बजाय लगातार सुलगती हुई अन्य को भी अपनी चपेट में ले रही है। केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को शराब नीति घोटाला मामले में समन भेजकर आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है।
नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह एवं कानून मंत्री का कार्यभार संभाले हुए हैं। जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंत्री कैलाश गहलोत को जिस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, वह 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति को तैयार करने और उसे क्रियान्वित करने में गठित भ्रष्टाचार एवं मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है।


