7 महीने से निलंबित चल रहा हेड कांस्टेबल लेटा रेलवे ट्रैक पर और चली गई..

7 महीने से निलंबित चल रहा हेड कांस्टेबल लेटा रेलवे ट्रैक पर और चली गई..

कानपुर। पिछले 7 महीने से निलंबन की कार्यवाही झेल रहा हैड कांस्टेबल तनाव में आकर रेलवे ट्रैक पर सीधे-सीधे लेट गया। उधर से सीटी बजाती हुई रेलगाड़ी ट्रैक पर लेटे हेड कांस्टेबल के ऊपर से होते हुए गुजर गई। जिससे वह दो हिस्सों में बट गया।

मंगलवार को सबेरे के समय कानपुर सेंट्रल के फैठफुलगंज स्थित आउटर से होती हुई रेलगाड़ी गुजर रही थी। ट्रेन को आते हुए देखकर हेड कांस्टेबल सीधा रेलवे लाइन पर पहुंचा और सीधे-सीधे ट्रैक पर लेट गया।

जब तक उसको कोई उठाने के लिए पहुंचता उससे पहले ही सीटी बजाती हुई ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। मामले की सूचना पर जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर लेट कर सुसाइड करने वाला हेड कांस्टेबल पिछले 7 महीने से निलंबित चल रहा था‌ जिसके चलते वह तनाव में था। रेल से कटकर सुसाइड करने वाले हेड कांस्टेबल का नाम राहुल वर्मा बताया जा रहा है जो शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं।

epmty
epmty
Top