मातम में बदली घर वापसी की खुशियां-हाईवे पर 2 किसानों की मौत

मातम में बदली घर वापसी की खुशियां-हाईवे पर 2 किसानों की मौत

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों की वापसी होने के साथ ही अन्य मांगों पर सरकार के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त करके घर लौट रहे किसानों के साथ हरियाणा के हिसार में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। सवेरे के समय नेशनल हाईवे पर ट्रक द्वारा किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी गई टक्कर में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए 8 किसानों में से एक किसान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के सिंघु एवं टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद घर लौट रहे किसानों के साथ हरियाणा के हिसार में नेशनल हाईवे-9 पर सवेरे के समय उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार ट्रक ने किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। गांव ढंडूर के पास बांग्ला रोड के मोड के नजदीक पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 38 वर्षीय मुक्तसर साहिब निवासी किसान सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए 38 वर्षीय अजयप्रीत, 62 वर्षीय गोगा और 55 वर्षीय दारा सिंह को चूड़ामणि अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान दूसरे किसान अजयप्रीत की भी मौत हो गई है। उनके साथ आए मुक्तसर जनपद के आशा बुत्तर निवासी मोगा सिंह ने बताया है कि सभी किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर रात के समय टीकरी बॉर्डर से चले थे। स्वराज ट्रैक्टर के पीछे उन्होंने दो ट्रालियां जोड रखी थी। रास्ते में ट्रक ने पीछे वाली ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। इस हादसे में घायल हुए अन्य किसानों का इलाज कराया जा रहा है। जिनमें से एक किसान को छोड़कर बाकी किसानों की हालत सामान्य है।



epmty
epmty
Top