हुई किरकिरी-BJP के हाथ आई रेत फिसली-रालोद में फिर लौट आई प्रत्याशी

हुई किरकिरी-BJP के हाथ आई रेत फिसली-रालोद में फिर लौट आई प्रत्याशी

बागपत। जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के नामांकन से पहले रालोद को करारा झटका देने वाली भाजपा के हाथ में आई रेत फिर से फिसल गई है। कुछ घंटे की खुशी के बाद बाजी पलटते हुए भाजपा में पति समेत आई रालोद प्रत्याशी फिर से अपने घर लौट गई है।

शनिवार का दिन भाजपा के लिए खुशी और गम के समावेश का अवसर एक साथ लेकर आया। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार सवेरे के समय जब नामांकन से पहले भाजपा में शामिल हो गई तो खेमे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद झोली में आने की खुशियां मनाई जाने लगी। शनिवार की तड़के तकरीबन 4.00 बजे क्षेत्रीय भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची रालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ममता अपने पति जयकिशोर के साथ भाजपा में शामिल हो गई। थोड़ी ही देर में राजनीति के इस बडे उलटफेर के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

फोटो वायरल होते ही रालोद खेमे में खलबली मच गई। रालोद और समाजवादी पार्टी ने दिन निकलते ही लगे इस करारे झटके से उबरने के लिए डैमेज कंट्रोल शुरू किया। जिसके चलते सबेरे तकरीबन चार बजे दिन निकलने के धुंधलके में भाजपा का दामन थामने वाली ममता अपने पति जयकिशोर के साथ रालोद कार्यालय पहुंची और बोली कि किन परिस्थितियों में उन्हें व उनके पति जय किशोर को सरकारी दबाव में भाजपा सांसद के आवास पर ले जाया गया। संयुक्त विपक्ष के साझा उम्मीदवार ममता के पति जयकिशोर ने रालोद कार्यालय पर मौजूद नेताओं के बीच अपना दुख साझा करते हुए आप बीती बताई और अपने आप को राष्ट्रीय लोक दल का सच्चा सिपाही बताया।

epmty
epmty
Top