दवा लेने गई युवती से छेड़छाड़- बोले डिप्टी सीएम नहीं बख्शें जाएंगे

दवा लेने गई युवती से छेड़छाड़- बोले डिप्टी सीएम नहीं बख्शें जाएंगे

लखीमपुर खीरी। रमिया बेहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मेसिस्ट द्वारा दवा लेने के लिए अस्पताल में आई युवती के साथ अभद्र व्यवहार और उससे छेड़छाड़ करने के मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आरोपी फार्मासिस्ट का तत्काल प्रभाव से तबादला करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने लखीमपुर खीरी के रमिया बेहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने के लिए पहुंची युवती से अस्पताल के फार्मेसिस्ट द्वारा अभद्र व्यवहार करने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए लखीमपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से आरोपी फार्मासिस्ट का तबादला करने के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने मामले की जांच कर दोषी फार्मेसिस्ट एवं इस मामले में संलिप्त अन्य कार्मिकों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि मातृशक्ति का सम्मान करना हमारी और देश की संस्कृति है। मातृशक्ति की गरिमा एवं अस्मिता से छेड़छाड़ अक्षम्य अपराध है और इस मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

epmty
epmty
Top