बुर्के के बजाय जींस पहनने की मिली सजा-दुकानदार ने लडकी को खदेडा

बुर्के के बजाय जींस पहनने की मिली सजा-दुकानदार ने लडकी को खदेडा

गुवाहाटी। 21वीं सदी में भी महिलाओं को कदम कदम पर दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ रहा है। आधुनिक युग में बुर्का पहनने के बजाय जींस पहनकर खरीदारी करने के लिए मोबाइल स्टोर पर पहुंची युवती को दुकानदार ने दुर्व्यवहार करते हुए अपनी दुकान से बाहर खदेड़ दिया। दुकानदार के इस दुर्व्यवहार से बुरी तरह आहत हुई युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लडकी को दुकान से बाहर खदेड़ने वाले आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।

असम के विश्वनाथ जिले में एक युवती विश्वनाथ चरियाली में स्थित एक मोबाइल फोन एसेसरीज स्टोर पर ईयर फोन की खरीदारी करने के लिए गई थी। बुर्का पहनने के बजाय जींस पहनकर पहुंची युवती को दुकान पर पहुंचते ही मालिक नूर अमीन ने ना केवल ईयर फोन देने से इनकार कर दिया बल्कि कथित तौर पर बुर्का पहनने के बजाय उसे जींस पहनने के लिए तरह-तरह की बात कहते हुए युवती को शर्मिंदा भी किया। दुकानदार यहीं पर ही नहीं रूका बल्कि उसने र्दुव्यवहार करते हुए लड़की को दुकान से बाहर खदेड़ दिया। लड़की के मुताबिक जब वह दुकान पर पहुंची तो दुकानदार जो एक बुजुर्ग व्यक्ति है और उसने घर के भीतर ही दुकान कर रखी है, ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और दोबारा से दुकान पर न आने की हिदायत दी। इसके अलावा र्दुव्यवहार करते हुए दुकानदार ने युवती को दुकान से बाहर जाने के लिए भी कह दिया।

बुजुर्ग का कहना था कि अगर मैं जींस पहन कर उसके यहां सामान लेने के लिए आती हूं तो इसका उसके परिवार पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि उसकी बहू बुर्का या हिजाब पहनती है। लड़की ने घर लौटकर पूरे मामले की जानकारी अपने माता पिता को दी। बेटी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर उसके पिता दुकान पर मालिक के व्यवहार की शिकायत करने गए थे। लेकिन उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उल्टे कथित तौर पर लड़की के पिता के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



epmty
epmty
Top