निर्माणाधीन पार्क का गेट ले गया मासूम की जान- लोगों ने किया हंगामा

निर्माणाधीन पार्क का गेट ले गया मासूम की जान- लोगों ने किया हंगामा

मुरादनगर। नगर पालिका परिषद की ओर से निर्मित कराए जा रहे पार्क का गेट गिरने से एक बालक की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निर्माणाधीन पार्क के गेट के गिरने का यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे पार्क में खेल रहे थे। घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा कर निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को लेकर गहरा विरोध दर्ज कराया।

दर असल नगर पालिका परिषद की ओर से मुरादनगर के मुख्य बाजार में एकता पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार ने एकता पार्क की बाउंड्री करने के बाद इसके मुख्य द्वार का निर्माण शुरू किया था। लोगों के तमाम विरोध के बावजूद निर्मित किये जा रहे पार्क के दरवाजे को बीते दिन ही खड़ा किया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा गेट का निर्माण करने का इसलिए विरोध किया गया था कि पार्क में बच्चे खेलने के लिए आते हैं जब तक पार्क का निर्माण पूरा नहीं हो जाता है उस समय तक गेट न लगाया जाए।लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी पार्क के गेट लगा दिए गए‌ सोमवार की देर शाम निर्माणाधीन पार्क के भीतर जब दर्जनभर से अधिक बच्चे खेल रहे थे तो अचानक से गेट का दरवाजा पार्क के अंदर की तरफ गिर गया जो वहां पर खेल रहे सुभान के ऊपर जा गिरा। दो अन्य बच्चे भी गिरे गेट की चपेट में आ गए। बच्चों की चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चों को गेट के नीचे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर सुभान को गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए ठेकेदार के ऊपर मानकों के अनुरूप सामग्री का इस्तेमाल नहीं किए जाने के आरोप लगाए। लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उप जिलाधिकारी संतोष राय एवं थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।एसडीएम ने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।



epmty
epmty
Top