आग से कोहराम-कबाड़ गोदाम में लगी आग ने छीनी 11 लोगों की जिंदगी

आग से कोहराम-कबाड़ गोदाम में लगी आग ने छीनी 11 लोगों की जिंदगी

हैदराबाद। कबाड़ की दुकान में लगी आग की चपेट में आकर 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे के समय दर्जनभर मजदूर कबाड़ गोदाम के भीतर सो रहे थे। जिनमें से केवल एक ही मजदूर की जिंदगी बच सकी है। मौके पर पहुंची डीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

बुधवार की सवेरे हैदराबाद के भोईगुड़ा में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है। गांधीनगर एसएचओ मोहन राव ने बताया है कि फायर ब्रिगेड के पास बुधवार की सवेरे तकरीबन 3 बजकर 55 मिनट पर कबाड़ गोदाम में आग लगने की जानकारी देने का फोन आया। तुरंत ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति आग से बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसे गांधी अस्पताल ले जाया गया। सभी पीड़ित बिहार के प्रवासी श्रमिक थे और जब आग लगी तब वे सो रहे थे। अलग-अलग इलाकों से मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। शवों को गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि 10 शवों इतनी बुरी तरह से जले हुए थे की उनकी पहचान नहीं हो सकी।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि इमारती लकड़ी डिपो के मालिक की लापरवाही और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण यह घटना हुई है।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आग दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आग में मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को पीड़ितों के शवों को उनके मूल स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव, मुख्य सचिव सोमेश कुमार और पुलिस आयुक्त आनंद ने घटनास्थल का दौरा किया।

Next Story
epmty
epmty
Top