परिवार वाले मना रहे थे शादी का जश्न- बारात से पहले ही दूल्हा हुआ फरार

परिवार वाले मना रहे थे शादी का जश्न- बारात से पहले ही दूल्हा हुआ फरार

अंबाला। परिवार के लोगों के साथ घर में आए रिश्तेदार लड़के की शादी का जश्न मना रहे थे। खुशी खुशी बारात ले जाने की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन दिन निकलने से पहले ही दूल्हा बाइक पर चढ़ा और घर छोड़कर फरार हो गया। काफी दौड़-धूप के बाद जब दूल्हे का सुराग हाथ नहीं लगा तो पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

दरअसल अंबाला जिले के थाना सुबरी गांव के रहने वाले अजमेर राम के बेटे सोहनलाल की 15 जनवरी को बारात जानी थी। शादी में बुलाये गये सभी रिश्तेदार दूल्हे के घर पहुंच चुके थे। घर में पूरी तरह से शादी का जश्न मन रहा था और बारात को लेकर जाने की तैयारियां चल रही थी।

गांव कक्कड़ माजरा में जाने वाली बारात से पहले ही अचानक दूल्हा गायब हो गया। बेटे के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी और घर के सभी लोग खुशी-खुशी दुल्हन लाने की तैयारियों में लगे हुए थे। सवेरे के समय दूल्हे को गायब हुआ देखकर परिवारजनों के साथ रिश्तेदारों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

परिवार के लोगों ने अपने स्तर से हर जगह गायब हुए दूल्हे की तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी सुराग हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि सोहनलाल की तलाश के दौरान परिजनों को बराड़ा रेलवे स्टेशन पर उसकी बाइक खड़ी हुई मिली है। परिजनों ने बडाना थाने पहुंचकर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा तलाश करने पर सूचना मिली कि युवक पंजाब चला गया है और वह रविवार की रात वापस लौट आया है। बताया जा रहा है कि युवक इससे पहले भी घर से कई बार जा चुका है। लेकिन हर बार वापस लौट आता था

epmty
epmty
Top