तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन में लेफ्ट को लाने की कवायद

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन में लेफ्ट को लाने की कवायद

पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल सियासी दांवपेंच में लगे हुए हैं। कुछ दलों के अंदर सीट समीकरण को लेकर भी बातचीत चल रही है। इस बीच महागठबंधन में जहां एक तरफ हम ने गठबंधन का दामन छोड़ दिया है. वहीं दूसरी तरफ लेफ्ट को महागठबंधन में शामिल कराने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बातचीत करनी भी शुरू कर दी है।

लेफ्ट के महागठबंधन के साथ आने पर आरजेडी, नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन अब मूल रूप में आ रही है। इसके आर्किटेक्चर लालू प्रसाद यादव बने हुए हैं। बिहार में महागठबंधन जबरदस्त जीत हासिल करेगी. लेफ्ट पार्टियां आरजेडी के साथ रही है और इस बार भी रहेगी।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन आगे बढ़ रहा है। लेफ्ट के साथ आने से गठबंधन और मजबूत होगा. महागठबंधन दिल्ली की सत्ता को भी उखाड़ फेंकेगी।

महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियों के साथ आने पर कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने कहा कि बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को धन्यवाद दिया. उनके प्रयास से लेफ्ट पार्टी साथ में आई। लेफ्ट के साथ आने पर महागठबंधन व्यापकता बढ़ी है. नीतीश कुमार का कुनबा और बीजेपी लड़ाई में कहीं नहीं है। बीजेपी और नीतीश कुमार खत्म हो जाएंगे. न बीजेपी और न ही जेडीयू 2 अंकों में नहीं आने वाली।

महागठबंधन में लेफ्ट दल के साथ आने पर नेता निखिल मंडल ने कहा कि लोकसभा के तर्ज पर बिहार विधानसभा का भी रिजल्ट सामने आएगा. महागठबंधन में लेफ्ट की एंट्री भले हो गई है पर महागठबंधन का सिचुएशन बदलने वाला नहीं है. बड़े नेताओं को लोटा भर पानी कहने वाले लेफ्ट को बूंद नहीं समझते हैं. महागठबंधन की हार तय है।

epmty
epmty
Top