महिला दिवस पर दिखा महिला रक्तवीरांगनाओं का उत्साह

महिला दिवस पर दिखा महिला रक्तवीरांगनाओं का उत्साह

मुजफ्फरनगर। जनपद रक्तदान के क्षेत्र की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति की महिला इकाई समर्पित महिला शक्ति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जीसी पब्लिक स्कूल नई मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही के प्रथम बार रक्तदान एवं महिला मतदाताओं की संख्या जबरदस्त रही, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप रही, साथ ही सभासद पारुल मित्तल सभासद सतीश कुकरेजा, सभासद मनोज वर्मा, सभासद मोहित मलिक आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थि रहे

शिविर संयोजिका अंशु भाटिया ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया जिस में 35 महिलाएं शामिल रही इतनी बड़ी मात्रा में महिलाओं का रक्तदान करना वास्तव में सुखद अनुभूति है

विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका ने कहा कि समर्पित युवा समिति जैसे संगठन के साथ जुड़कर रक्तदान के क्षेत्र में सेवा करना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है, विद्यालय भविष्य में भी समर्पित परिवार के साथ जुड़कर अन्य देश व समाज के कार्यों में प्रतिभाग़ करेगा


मनी पटपटिया ने बताया इसके कि महिला दिवस पर समर्पित महिला शक्ति केवल मनोरंजक कार्यक्रम न करते हुए जनहित के कार्यों को करके ज्यादा संतुष्टि प्राप्त करती हैं आज के रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों का लगभग आधा हिस्सा महिलाओं का रहा जो कि रक्तदान के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल है स्वयं मेरा भी आज आज 25 वां रक्तदान हुआ, सभी स्वस्थ महिलाओं को मतदान के क्षेत्र में आगे जाकर मानवता की सेवा करनी चाहिए

शालिनी आनंद ने विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त अध्यापकों एवं स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनाली पवार , राखी ग्रोवर, नीरू कावतरा, सिमरन शर्मा ,अर्चना संगी, शिल्पा किंद्रा ,अनुभूति लौ ,प्रीति कुकरेजा, मेघा पटपटिया ,कमला भगत,शालिनी जैन,सोनिया लूथरा, अदिति पटपटिया ,ममता अग्रवाल, मीना अनेजा सौम्या राणा एवं अन्य महिला शक्तियों का योगदान रहा साथ ही समर्पित युवा समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा

Next Story
epmty
epmty
Top