बिजली की प्रेस सोने से गर्म मिली-भरा था 10 किलो सोना- फ्लाइट से उतरते

बिजली की प्रेस सोने से गर्म मिली-भरा था 10 किलो सोना- फ्लाइट से उतरते

लखनऊ। विमान में सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंचे युवक को राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने छापा मार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। अबू धाबी से चलकर राजधानी पहुंची फ्लाइट में सवार यह युवक 10 किलो सोना लेकर आया था, जिसकी कीमत तकरीबन सवा पांच करोड रुपए होना बताई जा रही है।

मंगलवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बड़ी कार्यदृ वाही करते हुए बलिया के एक युवक को विमान से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया है। डीआरआई के हत्थे चढ़ा युवक अबू धाबी से 10 किलो सोना लेकर आया था, जिसे उसने चार प्रेस यानी इस्तरी में क्वाईल के पीछे छुपा रखा था।

इंडिगो की उड़ान जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी, वैसे ही पहले से इंतजार में लगी डी आरए की टीम ने युवक को अपने कब्जे में कर लिया। एयरपोर्ट कस्टम युवक का चेक इन बैगेज स्केनर में संदिग्ध मिलने पर पहले ही अलग कर चुकी थी। जानकारी मिल रही है कि प्रेस के भीतर से बरामद हुआ सोना उसे गर्म करने वाली क्वाईल के पीछे सोने की मोटी प्लेट के रूप में छिपा रखा था, इसे कार्बन से ढका गया था।

epmty
epmty
Top