टलेंगे चुनाव-कैबिनेट ने इलेक्शन कराने को लेकर अध्यादेश वापस लिया

टलेंगे चुनाव-कैबिनेट ने इलेक्शन कराने को लेकर अध्यादेश वापस लिया

नई दिल्ली। कैबिनेट की ओर से मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव कराने के लिए हाल ही में जारी किया गया अध्यादेश वापस ले लिया गया है, जिससे राज्य में पंचायत चुनाव टलने के पूरे आसार बन गए हैं। साथ ही यह प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर अब अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग को ही लेना होगा।

दरअसल मध्यप्रदेश में 3 चरणों के अंतर्गत पंचायत चुनाव होने हैं। पहले चरण में 7527, दूसरे चरण में 7571 और तीसरे चरण में 8814 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाने की चर्चा चल रही थी। इसके साथ ही जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यों के बीच चुनाव होने हैं, लेकिन अब मिल रही खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टलने के पूरे आसार बन गए हैं। क्योंकि कैबिनेट की ओर से पंचायत चुनाव कराने के लिए हाल ही में जारी किए गए अध्यादेश को वापस ले लिया गया है। साथ ही यह प्रस्ताव राज्यपाल के पास भी भेज दिया गया है। कैबीनेट की ओर से जारी किए गए अध्यादेश को वापस लेने और प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेज दिए जाने के उपरांत अब अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ही लिया जाएगा।




epmty
epmty
Top