घर में घुसे कुत्ते को कार से घसीटा-टूट गया पैर और हो गया ऐसा हाल

घर में घुसे कुत्ते को कार से घसीटा-टूट गया पैर और हो गया ऐसा हाल

नई दिल्ली।क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए एक चिकित्सक ने घर में घुसे कुत्ते को सजा देने के लिये एक रस्सी से बांधा और कार से दौड़ाकर तकरीबन 5 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। इस दौरान कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर भी टूट गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें कार के पीछे एक व्यक्ति ने कुत्ते को बांध रखा है और वह अपनी कार को सड़क पर दौड़ा रहा है। जोधपुर के डॉक्टर का होना बताए जा रहे इस वीडियो में क्रूरता का शिकार हुआ कुत्ता दुर्भाग्य से चिकित्सक के घर के भीतर घुस गया था। फिर क्या था डॉक्टर रजनीश ने कुत्ते को एक रस्सी से बांधा और घर के भीतर खड़ी कार निकाली। कार में कुत्ते की रस्सी को पकड़कर डॉक्टर बैठ गया और उसे सड़क पर बुरी तरह से घसीटता हुआ ले गया। तकरीबन 5 किलोमीटर के दायरे में मिले लोगों ने कार रुकवाकर कुत्ते को छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

भगवान का रूप कहे जाने वाले डाक्टर ने रोकने वालों के साथ उल्टे बेहूदगी की। इसी बीच एक राहगीर ने डॉग होम फाउंडेशन के वर्करों को मामले की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंचे सदस्यों को देखते ही डॉक्टर उनके साथ उलझ गया। कुत्ते को छुड़वाकर फाउंडेशन के लोगों ने जब घायल कुत्ते के लिए अपनी एंबुलेंस बुलाई तो डॉक्टर ने हंगामा कर दिया। फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को रुकवा लिया। बाद में पूर्व केंद्रीय मिनिस्टर मेनका गांधी ने जब एसएचओ को फोन किया तो चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top