मीट खाने की चाहत नहीं होगी पूरी- दुकानों पर लटके रहेंगे ताले

मीट खाने की चाहत नहीं होगी पूरी- दुकानों पर लटके रहेंगे ताले

लखनऊ। शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद आज मीट खाने के शौकीन मांसाहारी लोगों की चाहत पूरी नहीं होगी। क्योंकि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती एवं शिवरात्रि के महापर्व की तरह आज टीएल वासवानी के जन्मदिन पर मांस की दुकान बंद रहेंगी।

शुक्रवार को शासन की ओर से उत्तर प्रदेश में खुली मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव आईएएस अमृत अभिजात की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के महापुरुषों एवं अहिंसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुषों के जन्मदिवस एवं कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को अभय अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य से महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, साधु टीएल वासवानी जयंती एवं शिवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश की समस्त स्थानीय निकाय में स्थित पशुवधशाला एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश समय समय पर निर्गत किए जाते रहे हैं।

अब इस साल भी शुक्रवार को महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती एवं शिवरात्रि के महापर्व की तरह साधु टीएल वासवानी के आज 25 नवंबर को जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की मांस की दुकानों एवं पशुवधशालाओं को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों से कहा है कि वह अपने जनपद की सभी नगर निकाय में इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

epmty
epmty
Top