रात भर थाने के समीप पड़ा रहा शव- पुलिस को नहीं लगी भनक

रात भर थाने के समीप पड़ा रहा शव- पुलिस को नहीं लगी भनक

उमरिया। पुलिस गश्त के बावजूद युवक का शव थाने से केवल 200 मीटर की दूरी पर पडा रहा, परंतु रात भर गस्त का दावा करने वाली पुलिस को शव पडा होने की भनक तक नहीं मिल सकी। सवेरे स्थानीय लोगों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मंगलवार को उमरिया जनपद के पाली थाना क्षेत्र मे थाने से केवल 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। शहर के मुख्य मार्ग पर अमृता मेडिकोज के सामने पड़े मिले शव की बाबत पुलिस को खबर दी गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कराने के प्रयास शुरू किए। मृतक की पहचान अमृत उर्फ संजू पुत्र ईश्वरदीन सिंह के रूप में हुई जो अकमनिया थाना नौरोजाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस द्वारा मृतक की पहचान कराने के बाद परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिजन युवक की लाश को देखकर बुरी तरह से रोने पीटने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक की मौत के कारणों का पता पीएम की रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। उल्लेखनीय बात यह है कि मृतक युवक रात भर थाने से 200 मीटर की दूरी पर पड़ा रहा, लेकिन रात भर गस्त के दावे करने वाली पुलिस को युवक का शव पड़ा होने की भनक तक नहीं मिल सकी। सवेरे के समय स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस को पता चला कि उसके थाने से 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top