4 दिन से गायब रिटायर्ड जज की डेडबॉडी 35 किलोमीटर दूर झील में मिली

मेरठ। चार दिनों से गायब चल रहे रिटायर्ड जज की डेड बॉडी 35 किलोमीटर दूर झील के भीतर तैरती हुई मिली है। लापता हुए जज इतनी दूर कैसे पहुंचे हैं और किन हालातो में उनकी मौत हुई है? पुलिस अब इस बात की जांच पड़ताल कर रही है।
सोमवार को चार दिन पहले गायब हुए रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा की डेड बॉडी जनपद से तीन तीन 35 किलोमीटर दूर हापुड के देहरा स्थित झील के भीतर तैरती हुई मिली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने तस्दीक करते हुए बताया है कि झील के अंदर से मिली डेड बॉडी 3 दिन से गायब चल रहे रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा की है।
मेरठ के जुवेनाइल कोर्ट से रिटायर हुए रवि मल्होत्रा थाना रेलवे रोड की मधुबन कॉलोनी में रह रहे थे। परिवार के मुताबिक 27 जून को वह अपने दवाई लाने के लिए अपने घर से निकले थे। रात तक भी घर नहीं लौटने पर जब उनकी तलाश की गई तो कहीं से भी पता नहीं चलने पर घर वालों ने रिटायर्ड जज के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने छानबीन करते हुए लापता हुए जज की गाड़ी को मेरठ के जानी इलाके की भोला झाल नहर के पास से बरामद किया था।