होटल में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर बम की तरह फटा- आग में पांच लोग झुलसे

होटल में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर बम की तरह फटा- आग में पांच लोग झुलसे

कटनी। बस स्टैंड के पास स्थित टी स्टॉल होटल के भीतर रखे गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के बाद लगी आग के कारण सिलेंडर धमाके के साथ बम की तरह फट गया। होटल में लगी आग की चपेट में आकर झुलसे पांच लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनमें तीन की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

बड़वारा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के मुताबिक विलायत कलां गांव के बस स्टैंड पर होटल संचालित करने वाले मनोज यादव एवं उसके छोटे भाई लाल यादव की चाय की दुकान में रखे सिलेंडर में हुए रिसाव की वजह से आग लग गई।

आग पर काबू पाने से पहले ही होटल के भीतर रखा एक दूसरा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में हुए धमाके की वजह से लगी आग की चपेट में आकर होटल संचालक मनोज और उसका छोटा भाई लाल के अलावा एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इनके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top