कव्वें ने सांसत में डाली जान-ऐसे कर दिया दुर्घटना का इंतजाम

मुजफ्फरनगर। आसमान में उड़ते जा रहे कव्वे ने बाइक सवार युवक की जान को सांसत में डाल दिया। अचानक की गई बीट से घबराकर अनियंत्रित हुई बाइक काफी मुश्किलों से जब नियंत्रण में आई तो युवक के साथ होने वाला हादसा टल गया। दरअसल मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड से होते हुए बाइक से गुजर रहे युवक के ऊपर आसमान में उड़ रहे कव्वे ने बीट कर दी जो सीधी बाइक चला रहे युवक के चश्मे पर आकर गिरी। जिससे आगे देखना मुश्किल हो गया। अचानक से हुए इस घटनाक्रम के बाद जब चश्मे से कुछ दिखाई नहीं दिया तो बाइक अनियंत्रित हो गई।
युवक ने किसी तरह अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बाइक को नियंत्रित कर ब्रेक लगाए और बाद में चश्मे को साफ कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गया। इस दौरान मौके पर अनेक लोग जमा हो गए, जिन्होंने हादसा टलने के लिए ईश्वर का धन्यवाद अदा किया।
Next Story
epmty
epmty