पूरी रात सोया कोबरा सांप के साथ- सवेरे आंख खुली तो सांप को देख..

पूरी रात सोया कोबरा सांप के साथ- सवेरे आंख खुली तो सांप को देख..

फतेहाबाद‌। रात को सुनाई दी सांप के फुंफकारने की आवाज को नजर अंदाज करने के बाद ग्रामीण बिस्तर पर बराबर में मौजूद कोबरा सांप के साथ सोता रहा। कोई हरकत नहीं होने पर कोबरा सांप ने भी ग्रामीण को अपना रूप नहीं दिखाया। सवेरे बिस्तर पर दिखाई दिए सांप को देखते ही ग्रामीण के पतले दस्त लग गए। वन विभाग की टीम को बुलावा भेजकर बुलाया गया, जिसने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू का रहने वाला दुनीराम सुथार शुक्रवार की रात जब अपने बिस्तर पर सोने को लेटा हुआ था तो उसे बिस्तर में सांप के फुंफकारने जैसी आवाज सुनाई दी। बिस्तर के पास कोई बिल्ली आदि जानवर होने की बात सोच कर उसने सांप की फुफकार पर कोई ध्यान नहीं दिया और पूरी रात बराबर में लेटे सांप के साथ बिस्तर पर सोता रहा।

शनिवार की सवेरे जब दुनीराम जागने के बाद कपड़ों को उठाकर रखने लगा तो बिस्तर पर कोबरा सांप को देखते ही उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे दूनी राम ने जब अन्य को जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत बिस्तर पर फन फैलाए बैठे कोबरा सांप के ऊपर कंबल डाल दिया।

जिससे वह घर में इधर-उधर जाकर छुप नहीं सके। इसी बीच वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी गई। वन अधिकारी पवन जोगपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिस्तर पर बैठे मिले कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। घर के भीतर से मौत की रस्सी के चले जाने के बाद दूनी राम समेत अन्य परिजनों ने राहत की सांस ली।

epmty
epmty
Top