बारात में जा रही कार पुलिया तोड़कर नीचे पानी में गिरी- मची चीख पुकार

सीतापुर। लखीमपुर- बहराइच राजमार्ग पर हुए बड़े हादसे में बारात में जा रही कार अनियंत्रित होने के बाद पुलिया को तोड़ते हुए नीचे पानी में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बृहस्पतिवार को पीलीभीत से चलकर बहराइच बारात में जा रही कार लखीमपुर- बहराइच राजमार्ग पर लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के पास अनियंत्रित हो गई।
ड्राइवर से बेकाबू हुई कार सड़क किनारे स्थित पुलिया को तोड़ते हुए नीचे पानी में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए पीलीभीत के बीसलपुर के रहने वाले 25 वर्षीय अमित, 26 वर्षीय मनोज, 27 वर्षीय सुरेंद्र और बहराइच के मोतीपुर के रहने वाले 25 वर्षीय रंजीत के अलावा एक अन्य को बाहर निकाला।
इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नकहा खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं गए घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर ट्रामा सेंटर ओयल खीरी के लिए रेफर कर दिया गया है।