कैदियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु लगाए गए शिविर का आज हुआ समापन

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक व कारागार प्रशासन के द्वारा जेल में बंद समस्त कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा बंदियों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था की जांच के आदेश दिए गए।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों को मिलने वाली सुविधा और उनके स्वस्थ्य की जांच हेतु दिए गए आदेशों का पालन करते हुए 17.04.2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के सहयोग से जिला कारागार मुजफ्फरनगर में समस्त बंधुओं के स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा बंदियों की समुचित शिक्षा व्यवस्था हेतु 6 चिकित्सकों की एक टीम को गठित किया गया जिसमें डॉक्टर डा0 उबैद सिद्दकी, ऑर्थो सर्जन, डा0 अमित सैनी, ई0एन0टी0 सर्जन, डा0 अर्पण जैन मानसिक रोग विशेषज्ञ, डा0 परितोष मुदगल, डा0 रविन्द्र सिंह, नेत्र सर्जन, डा0 मलका अरोला, ओर महिला चिकित्साधिकारी अर्बन द्वारा दिनांक- 20.04.2023 से दिनांक- 27.04.2023 तक जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध समस्त बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा बंदियों को समुचित चिकित्सा उपचार दिया गया।

बंदियों को समुचित चिकित्सा उपचार हेतु लगाए गए इस शिविर का समापन आज मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर डा. एमएस फौजदार द्वारा किया गया साथ ही इस शिविर के समापन के मोंके पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेलर योगेश कुमार, जेल चिकित्सधिकारी डा.परितोष मुदगल शर्मा, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कुमारी मेघा राजपूत एवं कैलाश नारायण शुक्ला, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।