दुकान पर बनाया कमल का फूल तो कारोबारी को खाने पड़े थप्पड़

दुकान पर बनाया कमल का फूल तो कारोबारी को खाने पड़े थप्पड़

मेरठ। मुस्लिम कारोबारी ने जब अपनी दुकान पर कमल का फूल बनवा लिया तो इसे भाजपा का चुनाव चिन्ह बताते हुए दबंगों ने कारोबारी को धमकी दे डाली। कमल का फूल नहीं मिटाने पर दुकानदार को ताबड़तोड़ गाल पर थप्पड़ जड़ दिए गए। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ कोतवाली ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सददीक नगर निवासी शहाबुद्दीन ने महानगर के पिलोखडी स्थित अपनी किराना की दुकान के शटर पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बनवाया हुआ है। 4 दिन पहले श्यामनगर निवासी शाहरुख ने अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचकर कमल का फूल बनवाने का विरोध किया और उसे तुरंत हटाने की हिदायत दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। लेकिन किरयाना कारोबारी ने अपनी दुकान पर बने कमल के फूल को नहीं हटवाया।

शुक्रवार की देर रात जब शाहबुद्दीन अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और शटर से बीजेपी का चुनाव चिन्ह हटाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने रात में ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

epmty
epmty
Top