बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी-50 यात्री घायल

बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी-50 यात्री घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल इलाके में कठफोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे दिल्ली से बिहार जा रही एक निजी बस के डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से उसपर सवार 50 यात्री घायल हो गये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद संबधित अधिकारियों को त्वरित पीडितो के लिए राहत कार्य कराने के निर्देश दिये है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल क्षेत्र में नौरमई के निकट माइलस्टोन 82 के पास रात करीब पौने दो बजे चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय भेज दिया। बस में 75 यात्री सवार थे।

इस बीच सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने बताया कि बस हादसे में गंभीर रुप से घायल 22 यात्रियो का इलाज यहां कराया जा रहा है जबकि अन्य घायलो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह यात्रियों की हालत नाजूक है।

वार्ता

epmty
epmty
Top