अपनी शादी के मंडप से नौ दो ग्यारह हो गए दूल्हा दुल्हन-और फिर...

अपनी शादी के मंडप से नौ दो ग्यारह हो गए दूल्हा दुल्हन-और फिर...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाई गई पाबंदियों के बीच शादियां अजीबोगरीब स्थिति के बीच पहुंच गई है। एक शादी में दूल्हा और दुल्हन अपने ही विवाह समारोह से भाग गए। इस दौरान हुई पुलिस की छापामार कार्यवाही के बाद आयोजकों को जुर्माने की कार्यवाही झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दरअसल भडलिया नवमी के अवसर पर रविवार की देर शाम ओडिशा के बालासोर जनपद में पुलिया चौक के पास एनएच 16 स्थित होटल मंगला नियमन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर जब पुलिस द्वारा शादी समारोह के दौरान होटल पर छापा मारा गया तो वहां पर चल रहे विवाह समारोह में तकरीबन 200 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी। पुलिस को देखते ही शादी समारोह में भगदड मच गई। उधर शादी के मंडप में अग्नि के सात फेरे लेने को तैयार करें दूल्हा दुल्हन को जब पुलिस की छापामार कार्यवाही का पता चला तो दोनों ही मंडप को छोड़कर फरार हो गए। काफी समय तक होटल में छापामार कार्यवाही को लेकर भारी गहमागहमी चलती रही। पुलिस ने कहा है कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए हमने होटल मालिक से 3000 रूपये और दूल्हे के परिवार से 5000 रूपये का जुर्माना वसूला है। बताया जा रहा है कि हालांकि आयोजकों ने शादी समारोह आयोजित करने की अनुमति ली थी। लेकिन होटल और दूल्हा पक्ष को निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को आमंत्रित करने के लिए दंडित किया गया है। कोविड-19 निर्देशों के मुताबिक विवाह समारोह में 25 से अधिक व्यक्तियों को सरकार की ओर से शामिल होने की अनुमति नहीं है। इससे पहले महीने की शुरुआत में कटक शहर की पुलिस ने कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर एक विवाह समारोह के आयोजकों के ऊपर घ्50000 का जुर्माना लगाया था। ।

epmty
epmty
Top