बोर्ड पर कालिख पोत खत्म अकबर रोड का नामोनिशां- लगी महाराणा प्रताप....

बोर्ड पर कालिख पोत खत्म अकबर रोड का नामोनिशां- लगी महाराणा प्रताप....

नई दिल्ली। कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगड़ने की कोशिश के अंतर्गत अकबर रोड लिखे साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी और उसके ऊपर महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है।

राजधानी दिल्ली में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगड़ने की कोशिश को अंजाम देते हुए अकबर रोड लिखे साइन बोर्ड पर कालिख पोत डाली। गले में पटका डालें युवकों ने मौके पर पहुंचकर साइन बोर्ड पर काले रंग के स्प्रे से अकबर रोड पर कालिख पोती और उसके बाद उसके ऊपर महाराणा प्रताप की तस्वीर लगा दी।

अकबर रोड नाम पर कालिख पोतने वालों ने दावा किया है कि राजधानी के कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है।

साइन बोर्ड पर महाराणा प्रताप का पोस्टर लगाने के बाद एक युवक जय भवानी जय महाराणा प्रताप का नारा लगाते हुए दिखाई दिया है।

युवक का कहना है कि महाराणा प्रताप का अपमान सहन नहीं करेगा हिंदुस्तान, उसने कहा कि आईएसबीटी अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर लगी महाराणा प्रताप की अष्टधातु की मूर्ति के साथ जिस प्रकार से छेड़छाड़ की गई है उसके चलते मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस जो यह बात कह रही हैं कि मूर्ति बंदरों ने तोड़ी है लिहाजा वह हमें मूर्ख न बनाए।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की अष्टधातु की मूर्ति सम्मान के साथ वापस उसी स्थान पर लगाई जानी चाहिए, अन्यथा चेतावनी यह भी है कि एक भी आक्रांताओं का नाम छोड़ा नहीं जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top