मेले में आधीरात के बाद आर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा- मची चीख पुकार

मेले में आधीरात के बाद आर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा- मची चीख पुकार

पटना। ईश्वरपुर मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए बुलाए गए आर्केस्ट्रा देखते समय अचानक छज्जा गिरने से मौके पर भगदड़ के बीच बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस बड़े हादसे में केवल दो लोगों को चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के घर भेज दिया है।

दरअसल छपरा जिलामुख्यालय से तकरीबन चालीस किलोमीटर दूर के ईश्वरपुर में आयोजित किए जा रहे मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा को आमंत्रित किया गया था। जिस समय हजारों लोगों की भीड़ आर्केस्ट्रा के माध्यम से मनोरंजन कर रही थी तो नजदीकी मकान के छज्जे पर चढ़े तकरीबन एक सैकड़ो लोग भी आर्केस्ट्रा का मजा लूट रहे थे‌।

इसी दौरान अचानक से सैकड़ो लोगों से भरा यह छज्जा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हुई घटना के बाद मौके पर भगदड़ के साथ चीख पुकार मच गई।

जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। गनीमत इस बात की रही है कि इस बड़े हादसे में केवल दो लोगों को मामूली चोट आई है, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top