शमशान में 8 साल से मोक्ष के इंतजार में 400 हिंदुओं की अस्थियां भारत...

शमशान में 8 साल से मोक्ष के इंतजार में 400 हिंदुओं की अस्थियां भारत...

अमृतसर। श्मशान आठ साल से मोक्ष प्राप्ति के इंतजार में 400 हिंदुओं की अस्थियां पाकिस्तान से भारत पहुंची है महाकुंभ योग में हिंदुओं की अस्थियों को भारत लाने का वीजा मिला है।

पाकिस्तान के कराची स्थित गोलीमार क्षेत्र के हिंदू शमशान घाट में पिछले तकरीबन 8 साल से मोक्ष प्राप्ति के इंतजार में अस्थि कालसन में रखी 400 हिंदुओं की अस्थियां अमृतसर के वाघा अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची है 8 साल से शमशान घाट में रखी इन हस्तियों के परिजनों को इन्हें गंगा में प्रवाहित करने का इंतजार था भारत के प्रयागराज में आयोजित किया जा रहे महाकुंभ 2025 में भारत का वीजा मिलने के बाद कराची के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में रविवार को हुई विशेष प्रार्थना सभा के बाद परिजन परिजनों ने अस्थियों को अंतिम विदाई दी ताकि मोक्ष के लिए इन्हें गंगा में विसर्जित किया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top