दुपहिया वाहनों की मनमानी पर लगेगा- ब्रेक दूसरी लेन में जाने पर होगा..

दुपहिया वाहनों की मनमानी पर लगेगा- ब्रेक दूसरी लेन में जाने पर होगा..

नई दिल्ली। हाईवे एवं एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहनों के हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अलग से ट्रैक बनाए जाएंगे। अपनी ट्रैक से बड़े वाहनों की ट्रैक में जाने पर दो पहिया वाहन चालक की खबर भी ली जाएगी।

दरअसल इंडियन रोड कांग्रेस यानी आईआरसी द्वारा नेशनल हाईवे एवं एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहनों के लिए अलग से लेन बनाने का मानक तैयार किया गया है। दोपहिया वाहन लेन बनाने का आईआरसी कोड अहमदाबाद में दिसंबर में होने जा रही इंडियन रोड कांग्रेस में प्रस्तुत किया जाएगा।

आईआरसी कोड प्रकाशित हो जाने के बाद नेशनल हाईवे के साथ ऐसे सभी राज्य जो अपने यहां पर वाहनों की रफ्तार बढ़ाने और विकास को पंख लगाने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहे हैं, उन्हें इसे अपनी योजनाओं में शामिल कर दो पहिया वाहनों के लिए अलग से लेन बनानी होगी।

आईआरसी के वाइस प्रेसिडेंट एके जैन का कहना है कि हाईवे और एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों के लेन के साथ ही शहरी सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाने का आईआरसी कोड तैयार किया गया है। अहमदाबाद में आगामी 2 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक आयोजित की जाने वाली इंडियन रोड कांग्रेस में इन दोनों मामलों को लेकर चर्चा होगी।

उन्होंने बताया है कि आईआरसी कोड के माध्यम से दोपहिया लेने एवं साइकिल ट्रैक बनाने का मानक निर्धारित हो जाने और सड़क निर्माण में इसके लागू कर दिए जाने के बाद सड़क पर होने वाले हादसों में भारी कमी आएगी। उन्होंने बताया है कि इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया के साथ ही कुछ अन्य प्रमुख मार्गों पर दो पहिया वाहन लेन हैं, इन देशों में वाहनों की संख्या में दो पहिया वाहनों की संख्या 80 फ़ीसदी तक है।

epmty
epmty
Top