छात्रा पर ब्लेड से कई वार कर आरोपी फरार

छात्रा पर ब्लेड से कई वार कर आरोपी फरार

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में आज एक छात्रा को ब्लेड मारने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस निरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया बालिका के साथ वारदात उस समय हुई जब वो यहां के शासकीय बाल विनय मंदिर स्कूल में प्रवेश के लिए जा रही थी। इस बीच अमित अहिरवार नामक आरोपी ने पहले तो उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। नाबालिग के विरोध करने पर उसने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया अमित लम्बे से बिटिया को परेशान करते आ रहा है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top