खाकी पहनने का सपना हादसे ने किया खत्म- पेपर देने जा रहे दो भाइयों को..

खाकी पहनने का सपना हादसे ने किया खत्म- पेपर देने जा रहे दो भाइयों को..

बिजनौर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पास करते हुए खाकी पहनने के सपने को हादसे ने खत्म कर दिया है। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत हो जाने से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार को आयोजित की जा रही पुलिस आरक्षी परीक्षा में शामिल होने के लिए शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव मुराहट के रहने वाले दो भाई 25 वर्षीय कुलवंत एवं 19 वर्षीय बिट्टू पुत्रगण मलूक सिंह बाइक पर सवार होकर धामपुर नूरपुर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही दोनों भाइयों की बाइक गांव ढेला अहीर के पास पहुंचे तो उसी समय सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे अज्ञात वाहन पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे दोनों भाइयों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे और उनकी मौत हो गई।

सड़क हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जानकारी मिल रही है कि कुलवंत सिंह देहरादून में किसी कंपनी में नौकरी कर रहा था और पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए वह रेलगाड़ी में सवार होकर देहरादून से धामपुर आया था। जहां से उसका छोटा भाई बिट्टू उसे बाइक पर लेने स्टेशन गया था। सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत से परिजनों में बुरी तरह कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसर गया है।

epmty
epmty
Top