सेना भर्ती को निशाना बनाना चाहते हैं आतंकवादी

सेना भर्ती को निशाना बनाना चाहते हैं आतंकवादी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मारे गए दो आतंकवादी सेना की चल रही भर्ती रैली को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि येदिपोरा पट्टन में गुरुवार रात से पुलिस और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए है। मुठभेड़ स्थल उस स्थल के करीब है जहां सेना भर्ती रैली चल रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि जब सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षा बल की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा, "जैसे ही हम संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। हमने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं।"

उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एकेएस-74यू राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। अभी तक हालांकि आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।


वार्ता

epmty
epmty
Top