ढूंढ निकाले आतंकी ठिकाने- IED, पिस्टल, मैगजीन बरामद- दो अरेस्ट

ढूंढ निकाले आतंकी ठिकाने- IED, पिस्टल, मैगजीन बरामद- दो अरेस्ट

नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने खोजबीन अभियान चलाते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला जनपद के सोपोर में आतंकवादियों के ठिकानों को ढूंढ निकाला है। गुप्त ठिकाने से आईईडी, पिस्टल, मैगजीन, गोला बारूद तथा आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला है।

शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए जम्मू कश्मीर के बारामूला जनपद के सोपोर में आतंकवादियों के ठिकानों को ढूंढ निकाला है।

सुरक्षा बलों की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत आतंकी अब्दुल रशीद नजर के घर में कंक्रीट से बनाए गए गुप्त ठिकाने के भीतर से आईईडी, पिस्टल मैगजीन एवं गोला बारूद के अलावा आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किया गया अब्दुल रशीद नजर मारे गए आतंकवादी कमांडर अब्दुल कयूम नजर का रिश्तेदार होना बताया गया है। उसकी निशान देही पर ही सोपोर के रहने वाले अब्दुल जमील लाराह को भी सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उसके घर चलाए गए तलाशी अभियान में भी भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top