टेंपरेरी अच्छे दिन-गैस सिलेंडर के दामों में सरकार ने की भारी कमी

टेंपरेरी अच्छे दिन-गैस सिलेंडर के दामों में सरकार ने की भारी कमी

नई दिल्ली। देशभर में एलपीजी गैस की आपूर्ति करने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने कारोबारियों पर राहत की बरसात करते हुए सिलेंडर के दामों में अच्छी खासी कमी कर दी है, हालांकि घरेलू गैस का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को राहत देने की पेट्रोलियम कंपनियों ने कोई जरूरत नहीं समझी है।

सोमवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 171 रुपए 50 पैसे की कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। वह बात अलग है कि अप्रैल और मई महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई इस कमी से पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 350 रुपए 50 पैसे का भारी भरकम इजाफा किया गया था। जिससे कारोबारी बुरी तरह से चिल्ला उठे थे।

उधर घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से राहत देने की जरूरत नहीं समझी गई है। लिहाजा 14 किलो 200 ग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी उपभोक्ताओं को 1103 रुपए में खरीदना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए के स्थान पर अब 1856 रुपए 50 पैसे का मिल रहा है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 2132 रुपए से घटकर 1960 रुपए 50 पैसे हो गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस का सिलेंडर अब 1980 रुपए के स्थान पर 1808 रुपए 50 पैसे में मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में अब गैस सिलेंडर 2021 रुपए 50 पैसे में दिया जा रहा है।

epmty
epmty
Top