मंदिर समारोह में भगदड़- दो मरे, आठ घायल

मंदिर समारोह में भगदड़- दो मरे, आठ घायल

मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै में 'भगवान कल्लाजगर के वैगई नदी में प्रवेश' समारोह के दौरान शनिवार को मची भगदड़ में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

पुलिस ने बताया कि मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को इलाज के लिए राजकीय राजाजी अस्पताल (जीआरएच) में भर्ती कराया गया है। मदुरै जिला प्राधिकरण ने जनता के लिए 9498042434 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख , गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और साधारण रूप से घायल सात लोगों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी सुंदरेश्वरर मंदिर में चल रहे 12 दिवसीय चितिरई ब्रह्मोत्सवम में शनिवार सुबह भगवान कल्लाजनगर के वैगई नदी में उतरने के भव्य समारोह को देखने आये थे।

यह समारोह कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण दो साल बाद आयोजित कराया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top