थप्पड़ के बदले में कुल्हाड़ी से किशोरी की हत्या

नई दिल्ली। किशोरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर पीड़िता के पिता ने आरोपी को थप्पड़ रसीद कर दिए। इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने किशोरी को कुल्हाड़ी के ताबड़तोड़ वार से मौत की नींद सुला दिया। रिश्तेदार के घर में जाकर छिपे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर मोती बाग की किशोरी पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार किया था। सूचना पर पहुंची साउथ कैंपस थाना पुलिस ने घायल किशोरी के पिता के बयान पर हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। इधर, देर रात किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इंसपेक्टर चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर मदन लाल मीणा और एसएचओ साउथ कैंपस की तीन टीम बनाई। इसके बाद आरोपी प्रदीप उर्फ प्रवीण को पलवल स्थित उसकी बहन के घर से पकड़ लिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।