टीचर का चुनाव ड्यूटी से इनकार- बोला पहले करो मेरी शादी

टीचर का चुनाव ड्यूटी से इनकार- बोला पहले करो मेरी शादी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते चारों तरफ फैली गहमागहमी के बीच मतदान के लिए चुनाव में लगाए गए संस्कृत टीचर ने ट्रेनिंग पर जाने से इनकार करते हुए लिखी चिट्ठी में कहा है कि पहले मेरी शादी कराते हुए दहेज एवं फ्लैट दिलवाओ।

दरअसल मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पारा एकदम ऊंचाई पर जा पहुंचा है। प्रशासन की ओर से मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए लगाई गई ड्यूटी को करने से इनकार करते हुए 35 वर्षीय संस्कृत टीचर अखिलेश कुमार मिश्रा ने जो कारण बताया है उससे अब अफसर की चकरघिन्नी बनी हुई है।

16 एवं 17 अक्टूबर को चुनाव ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग हेतु बुलाए गए संस्कृत टीचर के अनुपस्थित रहने पर जब अफसरों की ओर से नोटिस जारी करते हुए उससे पूछा गया कि लापरवाही के लिए क्यों ना उन्हें सस्पेंड कर दिया जाए?

नोटिस का जवाब देते हुए टीचर अखिलेश कुमार मिश्रा ने लिखा है कि मेरी पूरी जिंदगी पत्नी के बगैर खत्म होने जा रही है। अब तक की सारी रात बर्बाद हो चुकी है। सबसे पहले मेरी शादी करवाओ, लेटर में टीचर ने 3:50 लाख रुपए दहेज की भी मांग की है और फ्लैट खरीदने के लिए लोन मंजूर करने की भी अफसरों से टीचर ने डिमांड की है। लेटर के अंत में टीचर ने लिखा है कि मैं क्या करूं। मेरे पास शब्द नहीं है। आप खुद ज्ञान के सागर हैं।

epmty
epmty
Top