लेनदेन के विवाद में पीड़ित को तालिबानी सजा- जानवर की तरह बांधकर की...

लेनदेन के विवाद में पीड़ित को तालिबानी सजा- जानवर की तरह बांधकर की...

मुजफ्फरनगर‌। बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर माल ढुलाई के लिए किराए पर लगाए गए ट्रैक्टर, डंपर और लोडर का किराया मांगने पर पीड़ित दो भाईयों के साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों को बंधक बनाते हुए दबंगों द्वारा जानवर की तरह पीड़ितों को तालिबानी सजा देते हुए बुरी तरह से पीटा गया। एसपी सिटी ने अब इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर पीड़ित दो भाईयों को दबंगों दी गई तालिबानी सजा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग बिल्डिंग मटेरियल मालिक एवं उसके साथी ट्रैक्टर, डंपर और लोडर मलिक भाईयों को बंधक बनाने के बाद उन्हें जानवर की तरह पीटते हुए तालिबानी सजा दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले का अल्पीकरण करते हुए आरोपियों का धारा 151 में चालान कर मामले का पटाखे कर दिया था।

लेकिन सोशल मीडिया पर जब यह मामला तेजी का साथ वायरल हुआ तो थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों को बुलाकर उससे पूछताछ की। थाना नई मंडी कोतवाली पर दी गई तहरीर में पीड़ित के भाई कृष्ण पाल एवं सन्नी पुत्र रोशन लाल ने बताया है कि उन्होंने अपने तीन महिंद्रा ट्रैक्टर दीपांशु एवं धर्मेंद्र कुमार निवासी पटेल नगर की दुकान पर रेत, रोड़ी एवं सीमेंट आदि ढोने के लिए किराए पर दे रखे हैं। दुकान मालिक दीपांशु एवं धर्मेंद्र तथा वरुण कुमार पर उनके किराए के 30000 रुपए बकाया थे।

शिवकुमार के भाइयों ने जब दुकान मालिक से किराए की मांग की तो आरोपियों ने 9 जून की शाम तकरीबन 5:00 बजे कृष्ण पाल एवं सन्नी को अपनी दुकान पर बुलाया और दीपांशु अरुण तथा अन्य व्यक्ति ने उन दोनों को अपनी दुकान में बंधक बना लिया और दुकान के पीछे स्थित मकान में ले जाकर चारों ने कृष्ण पाल एवं सन्नी को रस्सियों से बांधकर ऊपर जाल में लटका दिया और उनकी लाठी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा है कि सोशल मीडिया पर थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो व्यक्तियों की कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर उनसे मारपीट की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया है कि इस संबंध में थाना नई मंडी पुलिस द्वारा वीडियो का संज्ञान लेते हुए वादी की तहरीर के आधार पर थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया है कि मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

epmty
epmty
Top