प्रशिक्षण शिविर में दिखाई प्रतिभा- इन्हें मिले 1st, 2nd व 3rd पुरस्कार

प्रशिक्षण शिविर में दिखाई प्रतिभा- इन्हें मिले 1st, 2nd व 3rd पुरस्कार

मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित की गई 20 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के समापन मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय में उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित की जा रही 20 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीएस शैलेंद्र कुमार त्यागी ने किया।


इस मौके पर आयोजित का प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख किए गए दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। आयुष विभाग द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, योगासन, सेमिनार तथा योग क्रियाओं में अपना प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किये गये परिणाम के मुताबिक पोस्टर प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की स्वीटी महली प्रथम, गोयनका पब्लिक स्कूल के अधिराज द्वितीय तथा निशू भार्गव तृतीय स्थान पर रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज भोपा की हिमानी प्रथम, एस के मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर की जाकिया खान द्वितीय तथा एसकेडी मेडिकल कॉलेज की मोहनी प्रजापति तीसरे स्थान पर रही।स्लोगन प्रतियोगिता का प्रथम स्थान एस केडी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर की सारिका ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज के रुद्राक्ष द्वितीय स्थान पर रहे। योगासन प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र अभिमन्यु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की सलोनी ने द्वितीय, एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की मानसी कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


भाषण प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज भोपा की कुतुवा प्रथम, डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की लक्ष्मी तोमर द्वितीय तथा डीएवी इंटर कॉलेज की लविषा तृतीय स्थान पर रही। सेमिनार में देवांश भार्गव तथा रमसा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर बुढाना के स्वतंत्र चित्रकार सुनील कुमार बावरा ने योग दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आयल पेंटिंग बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का संचालन कर रहे प्रवीण सैनी ने बताया कि 19 जून से 23 जून तक विद्यालयों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों के बीच आज इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है।


निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार, डॉक्टर रिंपल चौधरी, डॉक्टर शिप्रा सिंह, अशोक कुमार कला प्रवक्ता केके इंटर कॉलेज बकरा शामिल रहे। योगासन के निर्णायक की भूमिका गया प्रसाद प्रजापति, कुमारी आरती तथा एम एम इंटर कॉलेज के राजीव कुमार द्वारा अदा की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top