ताज महल का दीदार पड़ेगा अब महंगा- ADA ने लिया फैसला

ताज महल का दीदार पड़ेगा अब महंगा- ADA ने लिया फैसला

आगरा। मुहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार अब और भी महंगा होने वाला है। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाने वाले देसी पर्यटकों को 400 रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा। अभी ये टिकट 200 रुपये का है. वहीं, भारतीय पर्यटकों को एंट्री-फी 80 रुपये देनी होगी, जो अभी 50 रुपये है। यानी आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा फेयर बढ़ाने के बाद भारतीय टूरिस्ट्स को ताज घूमने के लिए कुल 480 रुपये देने होंगे।

इसका असर सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी पड़ेगा. उनकी टिकट की दरों में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शासन से मुहर लगने के बाद ताज दीदार के लिए विदेशियों को 1600 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें, ताज के अलावा और भी कई स्मारकों की दरों में भी बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है. शासन की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से बढ़ी हुई दरें लागू की जा सकती हैं।

हीफी

epmty
epmty
Top