इस संस्था ने नर सेवा ही नारायण सेवा के विचार को किया चरितार्थ: शिवराज

इस संस्था ने नर सेवा ही नारायण सेवा के विचार को किया चरितार्थ: शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दीन-दुखियों, कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा को समर्पित स्वामीनारायण संस्था, नर सेवा ही नारायण सेवा के विचार को चरितार्थ कर रही है। चौहान उज्जैन में शिव ज्ञान मोतीलाल नेत्र चिकित्सालय के उद्घाटन कार्यक्रम को आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय परिसर स्थित समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। श्री स्वामीनारयण आश्रम वड़ताल द्वारा निर्मित नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल से तथा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली से वर्चुअली किया गया।

उज्जैन में निर्मित चिकित्सालय परिसर में हुए कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन महापौर मुकेश टंटवाल, पूर्व मंत्री पारस जैन, वड़ताल धाम पीठाधिपति आचार्य राकेश प्रसाद जी महाराज सहित संस्था के पदाधिकारी और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में शिव ज्ञान मोती लाल नेत्र चिकित्सालय के निर्माण में इस संस्था से जुड़े देश-विदेश के भक्तों का विशेष सहयोग मिला है। वे उनके आभारी हैं। यहाँ अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों से अनुभवी चिकित्सकों की टीम नेत्र रोगियों का इलाज करेगी, जिससे मालवा और निमाड़ के लोगों को विशेष रूप से विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

श्री चौहान ने कहा कि सिंहस्थ 2016 में स्वामीनारायण संस्था ने उज्जैन में भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय लिया था। संस्था को यहां चिकित्सालय की आवश्यकता का पता चलने पर निर्णय बदला गया और 15 करोड़ रूपये की लागत से इस चिकित्सालय का निर्माण किया गया। चिकित्सालय के निर्माण के लिए कमलेश भट्ट और डॉ. अल्पना भट्ट ने अपनी बहुमूल्य भूमि संस्था को दान स्वरूप अर्पित कर दी। आज के युग के इन भामाशाहों की दानशीलता वंदनीय है। संस्था से जुड़े देश-विदेश के भक्तों द्वारा उपलब्ध कराया गया सहयोग भी सराहनीय है। संस्था आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना जगाने के साथ आर्थिक विषमताओं को दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में शिव ज्ञान मोती लाल नेत्र चिकित्सालय निर्माण के लिए अमेरिका के रमेश भाई पटेल, सदगुण भाई पटेल का विशेष रूप से आभार माना गया। चिकित्सालय में विश्व स्तरीय आपरेशन थिएटर, लेब उपलब्ध होंगे तथा गरीब मरीजों को नि:शुल्क सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top