सुशांत की बरसी-भाजपा ने चुनावी लाभ के लिये दी आत्महत्या को हवा

सुशांत की बरसी-भाजपा ने चुनावी लाभ के लिये दी आत्महत्या को हवा

मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उस समय बिहार में विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में बदनाम करने की साजिश रची गई थी।

सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी में बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक साल बीत चुका है। मुंबई पुलिस राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच कर रही थी। लेकिन बिहार सरकार ने विधानसभा चुनावों में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में राजनीतिक कारणों से मामला दर्ज किया था और मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने जांच परिणाम पर सवाल उठाये।

उन्होंने कहा कि एक साल बाद भी राजपूत की आत्महत्या की जांच पूरी नहीं हुई, बल्कि सीबीआई को जनता को बताना चाहिए कि सुशांत की हत्या किसने की।

epmty
epmty
Top