काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ आत्मघाती हमला- 13 की गई जान- विमान पर हुई फायरिंग

काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ आत्मघाती हमला- 13 की गई जान- विमान पर हुई फायरिंग

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला होने की सूचना मिली है। इसके बाद एक और ब्लास्ट हुआ है। इन वारदात में 13 लोगों की जान भी चली गई है। इस हमले से कुछ देर पूर्व ही धमाका करने की आशंका जताई गई थी। इस आत्मधाती हमले से कुछ देर पूर्व इटली के एक विमान पर फायरिंग की गई थी।


मिली जानकारी के अनुसार एक आत्मघाती हमलवार ने काबुल एयरपोर्ट के ऐबी गेट के बाहर वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है कि हमलावर फायरिंग करते आया और उसने खुद को ही बम से उडा लिया। एयरपोर्ट के इस गेट पर आस्ट्रेलिया के सैनिक कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के आंतकियों द्वारा इस हमले से कुछ देर पूर्व ही धमाका करने की आशंका जताई गई थी। इसका उद्देश्य पश्चिमी देशों के उन सैनिकों को निशाना बनाना था, जो अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने में सहायता कर रहा है। इस आत्मधाती हमले से कुछ देर पहले ही काबुल एयरपोर्ट से उडान भरने वाले इटली के एक विमान पर फायरिंग की गई थी। इस विमान में 100 अफगानी शरणार्थी सवार थे।

epmty
epmty
Top