UP में किसानों का गन्ना भुगतान जारी

UP में किसानों का गन्ना भुगतान जारी

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान जारी है और अब तक कुल गन्ने की खरीद के सापेक्ष 58 हजार 620 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान जिले की पांचों चीनी मिलों ने कर दिया है। जिसमें हाटा चीनी मिल 97.19 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करके अग्रणी बनी हुयी है।

ज्ञातव्य हो कि पिछले गन्ना पेराई सत्र में जिले की पांच चीनी मिलों में हाटा, रामकोला, सेवरही, खड्डा व कप्तानगंज गन्ने की पेराई कार्य की जिसमें हाटा चीनी मिल ने 62.26 लाख कुन्तल, रामकोला ( पंजाब) ने 63.62 लाख कुंतल, सेवरही चीनी मिल ने 42.45 लाख कुंतल, खड्डा चीनी मिल ने 18.31 लाख कुंतल तथा कप्तानगंज चीनी मिल ने 27.75 लाख कुंतल की पेराई कार्य किया।

जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि हाटा चीनी मिल ने 97.19 प्रतिशत गन्ना किसानों का गन्ने मूल्य का भुगतान कर दिया है। इसी तरह रामकोला ( पंंजाब) ने अपने पेराई का 96.67 प्रतिशत का भुगतान कर दिया है जबकि खड्डा चीनी मिल ने पेराई का 91.20 प्रतिशत,सेवरही चीनी मिल ने 75.89 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। बाकी गन्ना मूल्य भुगतान जल्दी ही कराया जायेगा। इसके लिए सभी चीनी मिलों को चेतावनी पत्र जारी कर दिया गया है।अगर गन्ना मूल्य भुगतान में देरी करने कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की गई है।

वार्ता

epmty
epmty
Top