रील के लिए स्टंट- पेड़ से भिड़ी बाइक का पेट्रोल टैंक फटा- जिंदा....

रील के लिए स्टंट- पेड़ से भिड़ी बाइक का पेट्रोल टैंक फटा- जिंदा....

जबलपुर। दोस्तों के साथ रविवार की छुट्टी का मजा लेते हुए बाइक पर स्टंट और रेसिंग कर रहा छात्र सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस दौरान पेट्रोल टैंक फटने से बाइक ने आग पकड़ ली। पेट्रोल में भीगा किशोर भी बाइक में लगी आग में जिंदा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 18 साल के स्टूडेंट की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रविवार को जबलपुर के मदन महल इलाके के अमानपुर का रहने वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट यश रविवार की छुट्टी का मजा लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ राइडिंग पर निकला था। बाइक पर सवार होकर वह अपने दोस्त आयुष विश्वकर्मा एवं बुआ के बेटे नवजोत विनोदिया के साथ बरगी घूमने गया था।

जिस समय अलग-अलग बाइक पर सवार तीनों युवक वापस लौट रहे थे तो पल्सर 220 पर सवार यश पीछे रह गया, जबकि आयुष और नवजोत आगे निकल गए। जब यश पीछे से आता नहीं दिखाई दिया तो दोनों ने वापस बाइक मोडी तो देखा कि जंगल में यश की बाइक आग में धूं धूं करके जल रही थी और पास में ही यश का शव पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस हृदय विदारक घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया है कि यश की बाइक तेज रफ्तार पर थी और गड्ढे में पहिया आने से वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया। इस दौरान पेट्रोल का टैंक फटा और बाइक में आग लग गई। टैंक फटने से बिखरे पेट्रोल से यश भी भीग गया था। उसने आग की चपेट में आने से बचने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका।

epmty
epmty
Top