छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा- जीते विभिन्न इनाम- होंगे सम्मानित

छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा- जीते विभिन्न इनाम- होंगे सम्मानित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कोरापुट। तरुण प्रज्ञा भारती सांस्कृतिक संस्थान की ओर से आयोजित की गई राज्य स्तरीय शंख एवं हलचल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर दिए गए विषय पर अपनी प्रस्तुति पेश कर आगंतुकों की तालियां बटोरी। सर्वश्रेष्ठ रहे छात्र छात्राओं को विभिन्न स्थान देते हुए उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया गया।

तरुण प्रज्ञा भारती सांस्कृतिक संस्थान, जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय शंख और हलचल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अरविंद नगर, जयपुर की छात्रा शुभश्री पाधी, फकीर बारिक हाई स्कूल सागर, कटक की छात्रा एलेना प्रियदर्शिनी साहू और उरली नोडल हाई स्कूल, कटक की छात्रा पूनम बेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि शंख प्रतियोगिता में उरली नोडल हाई स्कूल, कटक के छात्र शुभम बेहरा, ओडिशा आदर्श विद्यालय कोरापुट की छात्रा अंशुबाला पाढ़ी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अरविंद नगर के छात्र हिमांशु साहू ने जीत हासिल की। पतंजलि योग समिति के न्यायाधीश, जिनमें राज्य की प्रभारी जानकी पाणिग्रही, सामाजिक कार्यकर्ता कविता साहू और सुनीता मिश्रा शामिल हैं, पैनल में शामिल हुए।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गंगाधर नंद, संपादक यज्ञेश्वर पांडा, संपादक मनोरंजन पांडा, सदस्य रवींद्र महाराणा, राम शंकर सदांगी, दीप्ति मांझी उपस्थित थे। डॉ. नंद ने बताया है कि विजेताओं को वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट- त्रिनाथ पटनायक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top