फार्मा अन्वेषण में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा-प्राप्त किया फार्मेसी...

फार्मा अन्वेषण में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा-प्राप्त किया फार्मेसी...

मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षक दिवस के मौके पर श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी में आयोजित किए गए फार्मा अन्वेषण 2024 में छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बुधवार को श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, मुज़फ्फरनगर में फार्मा अन्वेषण 2024 का आयोजन धूम-धाम एवं हर्षाे उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया की पहल पर पूरे भारत वर्ष में महादेव लाल श्रॉफ की जयंती को राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस (फार्मा अन्वेषण 2024) के रूप में आयोजित किया जाता है।


ईस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्पीच एव मॉडल आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्पीच प्रतियोगिता के साथ हुई। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र एव छात्राओं के द्वारा महादेव लाल श्रॉफ के जीवन परिचय पर स्पीच प्रस्तुत की गई। जिसमें बी०फार्मा प्रथम वर्ष से अनुराग, श्रुतिका, हर्ष ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के द्वितीय पड़ाव में पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के द्वारा अनेक मॉडल प्रस्तुत किए गए।


बी० फार्मा द्वितीय वर्ष से मोहम्मद साकिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बी० फार्मा प्रथम वर्ष से अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, डिप्लोमा प्रथम वर्ष से आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रस्तुतीकरण में मरियम, नाजिया एव इकरा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज भारत की फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने महादेव लाल श्रॉफ के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य को छात्र एव छात्राओं के साथ साझा किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू, साबिया, टिंकू कुमार, संदीप कुमार, आर्यवर्त, भूदेव कुमार, सुमंत कुमार, रोहिणी गुप्ता, तरन्नुम फातिमा ,मनोज गुप्ता, सलमान, कमलजीत, पायल, इत्यादि का योगदान रहा।

epmty
epmty
Top