छात्र की मोबाइल गेम ले गया जान- हजारों हारने पर खुद को लगाई आग

छात्र की मोबाइल गेम ले गया जान- हजारों हारने पर खुद को लगाई आग

लखनऊ। मोबाइल गेम दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। तकरीबन 10000 रुपए हारने के बाद तनाव में आए दसवीं के छात्र ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी। 2 दिन दर्द से तड़पने के बाद बुधवार की देर रात छात्र की मौत हो गई है।

राजधानी लखनऊ के बंथरा में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड ब्रजेश कश्यप ने हाई स्कूल में पढ़ने वाले बेटे शिवा को पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन दिलवाया था, मोबाइल पर पढ़ाई करने के बजाय शिवा ऑनलाइन गेम खेलने लगा।

मोहल्ले के लड़कों के साथ शर्त लगाते हुए गेम खेलने वाले शिवा की जब कई मुकाबले में हार हो गई तो वह तकरीबन 10000 रुपए गंवा बैठा। कुछ दिन पहले शिवा ने अपने सिर पर हुए उधार को चुकाने के लिए अपने चचेरे एवं ममेरे भाइयों से मदद मांगी थी लेकिन रूपयों का इंतजाम नहीं हो सका था।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सवेरे अचानक से बाहर आए शिवा ने अपने पिता की बाइक से पेट्रोल निकाला और फिर खुद के ऊपर उड़ेल लिया। इस दौरान आग से हुई जलन की वजह से शिवा की चीख पुकार सुनकर बाहर आए परिजन बेटे को आग की लपटों में घिरा देखकर बुरी तरह से सहम गए। किसी तरह कपड़ों में लगी आग को बुझाकर शिवा को अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार की देर रात शिवा की मौत हो गई है।

epmty
epmty
Top